Tuesday 2 May 2017

गौतम बुद्ध

गौतम तुम चिन्तन की गहराई लेकर
ज्ञान - मार्ग में प्रवृत्त हो गए ।
तुमने संसार को नई दृष्टि दी,
तुमने हमें बताया कि हम सम्पूर्ण हैं ।

हमें कहीं जाने की आवश्यकता नही,
तुम्हारा वह मूल - मंत्र हमें याद है -
" अप्प दीपो भव ।"
अपना दीपक तुम स्वयं बनो ।
कहीं कुछ खोजने की आवश्यकता नहीं है,
जो भी पाना चाहते हो, अपने आप से पाओ ।
यही तो है  "अहं ब्रह्मास्मि" का सत्य ।

शकुन्तला शर्मा, भिलाई, छ्त्तीसगढ

4 comments:

  1. सत्य कहा -अपने अस्तित्व में विश्वास करो !सुन्दर ,उत्तम विचार ,आभार। "एकलव्य"

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद ! ध्रुव जी । आभार ।

      Delete
  2. इतने कम शब्दों में भी एक गहन अर्थ छिपा हुआ है इस सुन्दर रचना के लिये जीवनसूत्र का अभिवादन स्वीकार करें

    ReplyDelete