Sunday, 30 November 2014

विश्व - विकलॉग चेतना दिवस के अवसर पर - राग - भैरवी

छाया बचपन से लँगडी थी
      घर - वाले बोझ  समझते  थे ।
लँगडी क्या स्कूल जाएगी
      यह सोच के घर पर रखते थे ।

छाया का स्वर बहुत मधुर था
       वह  हर  गाना  गा लेती थी ।
प्रतिदिन वह गाना गा-गा कर
        चिडियों को दाना- देती थी ।

उसी गॉव में गायक आया
        राग -  भैरवी  उसने  गाया ।
सब ने उसको खूब सराहा
        पावन प्यार सभी का पाया ।

" मेरे साथ कौन गाएगा
        दो - गाना गाने का मन है ।"
छाया उठी मंच पर पहुँची
         " गाने का मेरा भी मन  है ।"

दोनों ने जब सुर में गाया
        मंत्र -  मुग्ध  था  पूरा गॉव ।
जन-जन भाव विभोर हो गया
      छाया को अब मिला है छॉव ।

शकुन्तला शर्मा, भिलाई   


3 comments:

  1. waah !! हिम्मत होनी चाहिए राह मिल ही जायेगी !!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर...शकुंतला जी, कोई भी यहाँ पूर्ण नहीं, कोई तन से लंगड़ा है कोई मन से...पर हरेक के लिए छाँव है यहाँ

    ReplyDelete
  3. व्यक्तित्व की खासियत को सही मंच चाहिये...और आत्मविश्वास...

    ReplyDelete