लक्ष्मीबाई भगतसिंह जैसा बच्चा-बच्चा बन जाये।
न केवल साक्षर हो भारत वेद शास्त्र को पढे.पढ़ाये।
देशी खाए देशी पहने परम्पराओं को पढ. पाये ।
प्यार करे भारत से चाहे घर दुनिया में कहीं बसाये।
भाषा अपनी भूषा अपनी अपनी राष्ट्रीरयता निभाये ।
दुनियॉं में वह कहीं भी हो वंदे मातरम मन में गाये।
पंद्रह अगस्त को ध्वज वंदन कर अपना शीश नवाये।
हे प्रभु तुम ऐसा कुछ कर दो भारत स्वाभिमान बढ.जाये।
शकुन्तला शर्मा
288/7 मैत्रीकुंज भिलाई -490006
अचल-0788 2227477 चल-09302830030
न केवल साक्षर हो भारत वेद शास्त्र को पढे.पढ़ाये।
देशी खाए देशी पहने परम्पराओं को पढ. पाये ।
प्यार करे भारत से चाहे घर दुनिया में कहीं बसाये।
भाषा अपनी भूषा अपनी अपनी राष्ट्रीरयता निभाये ।
दुनियॉं में वह कहीं भी हो वंदे मातरम मन में गाये।
पंद्रह अगस्त को ध्वज वंदन कर अपना शीश नवाये।
हे प्रभु तुम ऐसा कुछ कर दो भारत स्वाभिमान बढ.जाये।
शकुन्तला शर्मा
288/7 मैत्रीकुंज भिलाई -490006
अचल-0788 2227477 चल-09302830030
प्रभु तो अपना काम करेंगे ही भरोसा है, हमें भी अपना उद्यम करते रहना चाहिए.
ReplyDelete