सबकी यात्रा अपनी - अपनी सबकी मन्जिल अपनी- अपनी
जैसी कथनी जैसी करनी किस्मत सबकी अपनी- अपनी ।
खेती किसान करता है जैसे सबकी बोनी अपनी - अपनी
पूजा की थाली एक भले हो भाव- भंगिमा अपनी - अपनी ।
गंगा- जल तो एक है मगर ग्रहण- प्रक्रिया अपनी - अपनी
'शकुन' हंसी बट जाती लेकिन पीडा सबकी अपनी अपनी ।
शकुन्तला शर्मा , भिलाई [छ ग ]
सही है
ReplyDelete