Friday, 15 May 2015

अमर रहे यह हिन्दुस्तान

अरुणाचल में  एक  लडकी है पर वह देख नहीं सकती है
पर उसको सुर मिला  है सुन्दर  वह हरदम गाती रहती है ।

बारह - बरस की है वह लडकी नाम मिला है उसको माया
मन में गीत स्वयं  रचती  है मधुर - विरासत उसने पाया ।

माया की मॉ सुन्दर - गाती है उसको मिला वही - उपहार
अरुणाचल में  सब कुछ अच्छा है मगर -पडोसी है बेकार ।

आए - दिन  दुन्दुभि - बजाते  वे  भारत  में  घुस आते  है
सौ -बार दिखाया सरहद उनको पर वे समझ नहीं पाते हैं ।

पन्द्रह - अगस्त के मौके पर अरुणाचल जश्न  मनाता  है
यदि प्रधान अरुणाचल जाता तो दुखी पडोसी हो जाता है ।

इस अवसर पर माया को भी कहनी  है  कुछ मन की बात
सुर  में पिरो - दिया  शब्दों  को ' बोलो कितनी है औकात ।'

घुसे - चले आते  हो  हरदम  यह  कैसी  है  रण  की  नीत
हम तो  कभी नहीं घुसते हैं हमने तो सदा  निभाई - प्रीत ।

दुनियॉ - भर में पटा - हुआ है बस  तेरे  ही  घर  का  माल
फिर  भी  कैसी  दरिद्रता  है  सबसे बडा  है  यही - सवाल ।

हम - उद्यम करते  हैं घर में  नहीं  झॉकते किसी का  घर
तुम  भी अपनी - सीमा  में ही सदा सिमट कर रहो मगर ।

रक्त - पात  हम  नहीं  चाहते मगर नहीं हैं हम - क़मज़ोर
सज्जनता और  कायरता  में अन्तर  होता  है  पर - घोर ।

यह वसुधा कुटुम्ब है मेरा ऋषि - मुनियों की हम संतान
इम्तिहान न  लो  धीरज  का जाग - गया  है हिन्दुस्तान ।'

यह उद् बोधन  गीत अद्भुत था मंत्र मुग्ध सुन रहे थे लोग
करतल ध्वनि तब गूँज उठी है यह है माया का सुर- योग ।

मन्त्री  जी  थे  वहॉ उपस्थित  मिला  है माया को उपहार
पॉच - लाख  का  चेक  मिला  है यह है माया पर उपकार ।

माया को अब पंख - लग गए बढा है खुद पर  ही विश्वास
'मैं अब कुछ भी कर सकती  हूँ मैं भी बन सकती हूँ खास ।'

देश - प्रेम  बस  गया है  मन में ऐसा है मेरा देश - महान
सब कुछ इसके लिए समर्पित अमर रहे यह हिन्दुस्तान ।

 

2 comments:

  1. वाह..देशभक्ति का जज्बा जगाती सुंदर रचना..

    ReplyDelete
  2. सलाम है इस ज़ज्बे को..जिस देश में माया जैसी बेटियाँ हों उस देश की तरफ कौन आँख उठा सकता है..बहुत सुन्दर और प्रेरक रचना...

    ReplyDelete