Monday, 20 October 2014

दिये जलाओ ज्योतिर्मय

फोडो न  पटाखे  दीवाली  में  दिये जलाओ ज्योतिर्मय
ये वातावरण प्रदूषित करते दिये जलाओ ज्योतिर्मय ।

वायु -  प्रदूषण  ध्वनि - प्रदूषण मृदा प्रदूषित करते हैं
जल  भी  होता  मैला इससे दिये जलाओ ज्योतिर्मय ।

लक्ष्मी जी को नहीं ज़रूरत ऐटम - बम फुलझडियों  की
मंत्रोच्चार करो सुन्दर तुम  दिये  जलाओ ज्योतिर्मय ।

पटाखे अहंकार  के  सूचक  यह  ईर्ष्या - द्वेष  बढाता  है
छोडो इन्हें  त्याग दो  भाई  दिये  जलाओ  ज्योतिर्मय ।

पटाखों  की  फैक्ट्री  में  देखो बच्चों  का  शोषण होता है
'शकुन'  रिहाई  हो बच्चों की दिये जलाओ ज्योतिर्मय ।

3 comments:

  1. सुंदर प्रेरणा देती पंक्तियाँ...

    ReplyDelete
  2. दीपावली की ज्योतित रश्मियाँ आपके जीवन को समग्रतः आलोकित करे!

    ReplyDelete
  3. Sunder seekh deti rachna...umda prastuti....deewali ki shubhkamnaayein...

    ReplyDelete