# परिचय  #   # जयकरी छंद - 15/ 15 - गुरु - लघु   # होरी   # गो - वर्धन   # यम चतुर्दशी   # धनतेरस   # शरद पूर्णिमा ने कहा   # मार्शल अर्जन सिंह की विदाई  # शिक्षक दिवस     undefined

Friday, 27 February 2015

मन का दिया जलाए रखना

बीना  छोटी  सी  बच्ची  है  पर  बीना  है  प्यार  की  मारी 
अपमानित  होती  है  घर  में  पर  बीना  है कितनी प्यारी ।

बोल  नहीं  सकती  है  बीना  पर  पढने  का  शौक  बहुत है
पेन्सिल को कागज़ पर घिसती चित्र बनाती वह अद्भुत है ।

धीरे - धीरे  उस  बच्ची  ने  बिल्ली की एक तस्वीर बनाई
फिर चिडिया फिर चूहा  मोर  सब पर अपना हाथ चलाई ।

एक दिन बीना गाय बनाई फिर बन गया गाय का बछडा
सिखलाती थी अब  मॉ  बोल पर बडा ढीठ था वह बछडा ।

पर बीना भी तो ज़िद्दी थी मॉ बोल यही था उसका कहना
फिर भी बछडा चुप ही था पर बीना को आ गया बोलना ।

मॉ - मॉ  कहती  पल्ला - भागी फौरन अपनी मॉ के पास
मॉ की ऑखें  भीग  गई  थीं आज मिला है मॉ को खास ।

देखो कभी निराश न होना आशा का दामन थामे रखना
जितना भी हो घोर- अ‍ॅधेरा मन का दिया जलाए रखना ।

4 comments:

  1. बहुत मर्मस्पर्शी और उत्कृष्ट प्रस्तुति...सदैव की तरह एक प्रेरक रचना..

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब , मंगलकामनाएं आपको !!

    ReplyDelete
  3. देखो कभी निराश न होना आशा का दामन थामे रखना
    जितना भी हो घोर- अ‍ॅधेरा मन का दिया जलाए रखना ।

    इस आशा और विश्वास की तो सबको जरूरत है...बधाई !

    ReplyDelete
  4. सकारात्मक सन्देश देती रचना...सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete