जन्म - दिवस के पावन - पर्व पर - शहीद भगत सिंह
शहीद भगत सिंह नाम था उनका भारत में वे रहते थे
हीन - भाव से बचो बढो तुम प्रेरक बन कर कहते थे ।
दफन भले ही हो जायें पर भारत - मॉ होगी आज़ाद
भरत सदृश हम वीर -पुत्र हैं आज़ादी का हो शँखनाद ।
गत आगत की नहीं है चिंता वर्तमान हित कर्म करेंगे
तब ही आज़ादी आएगी बलिदानों की प्रथा गढेंगे ।
सिंह शायर सपूत हैं हम तो मातृभूमि हित सदा लडेंगे
हरीभरी हो देश की धरती जननी पर प्राणोत्सर्ग करेंगे ।
लाजवाब प्रस्तुति...
ReplyDeleteप्रेरक
Delete