Saturday, 13 April 2013

हाइकू


एक


मोदी बनता
प्रधानमंत्री फिर
देश बढ़ता ।


दो


मोरार भाई
गॉंधी, शास्‍त्री भी है
नरेन्‍द्र भाई ।

तीन


नरेन्‍द्र भाई
ज्‍यों लौट आए
वल्‍लभ भाई ।


चार


मोदी के नैन
इतिहास लिखते
अनूठे बैन ।


पांच


मोदी सा शेर
दिल्‍ली में हो तो रिपु
हो जाऍं ढेर ।


छ:


नरेन्‍द्र मोदी
देश का भविष्‍य

आशायें बो दी ।


सात


मोदी का यश
उन्‍हें न भाए पर
है परवश ।


आठ


सुरक्षित है
देश मोदी के साथ
अभीप्सित है l 


शकुन्तला शर्मा
भिलाई [छ ग ]

1 comment:

  1. हाइकू अच्छे हैं पर क्रम ठीक कर लें वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें

    ReplyDelete