[ऋषि- -बृहस्पति लौक्य । देवता- देव-गण । छन्द- अनुष्टुप् ।]
9566
देवानां नु वयं जाना प्र वोचाम विपन्यया ।
उक्थेषु शस्यमानेषु यः पश्यादुत्तरे युगे॥1॥
विद्वत् - जन उत्तम वाणी से प्रभु - पूजन-अर्चन करते हैं ।
वेद-पाठ जब हम करते हैं पग-पग हम आगे बढते हैं॥1॥
9567
ब्रह्मणस्पतिरेता सं कर्मार इवाधमत् ।
देवानां पूर्व्ये युगेSसतः सदजायत॥2॥
परमेश्वर के पुत्र मनुज ने प्रकृति - मात्र को जाना-माना ।
विविध-शक्तियॉ विद्यमान थीं विविध वस्तु को पहचाना॥2॥
9568
देवानां युगे प्रथमेSसतः सदजायत ।
तदाशा अन्वजायन्त तदुत्तानपदस्परि॥3॥
असत् से सत् की ओर चलें हम हर मन में हो आशा-संचार ।
पावन-पथ पर बढें निरन्तर सतत करें पग का विस्तार॥3॥
9569
भूर्जज्ञ उत्तानपदो भुव आशा अजायन्त ।
अदितेर्दक्षो अजायत दक्षाद्वदितिः परि॥4॥
सूरज से पृथ्वी प्रकटी और फिर आशा का उदय हुआ ।
पृथ्वी पर प्रकृति-पावनी आई रवि-किरणों ने उसे छुआ॥4॥
9570
अदितिर्ह्यजनिष्ट दक्ष या दुहिता तव ।
तां देवा अन्वजायन्त भद्रा अमृतबन्धवः॥5॥
सूरज की दो दुहितायें हैं एक ऊषा दूजी है सन्ध्या ।
रवि-रश्मियॉ उन्हें छूती हैं कन्यायें हैं अतिशय-रम्या॥5॥
9571
यद्देवा अदः सलिले सुसंरब्धा अतिष्ठत ।
अत्रा वो नृत्यतामिव तीव्रो रेणुरपायत॥॥6॥
जब यह विस्तृत प्रकृति-शक्तियॉ नभ में नर्तन करती हैं ।
तब ऊर्जा-रज फैल-फैल कर विविध-वस्तुयें रचती हैं॥6॥
9572
यद्देवा यतयो यथा भुवनान्यपिन्वत ।
अत्रा समुद्र आ गूळ्हमा सूर्यमजभर्तन ॥7॥
वेग - वती हैं देव-शक्तियॉ मेघ-सदृश फिर बना वितान ।
भुवन वस्तु से भरा हुआ था सूरज है तेजस्वी महान॥7॥
9573
अष्टौ पुत्रासो अदितेर्ये जातास्तन्व1 स्परि ।
देवॉ उप प्रैत्सप्प्तभिः परा मार्ताण्डमास्यत्॥8॥
अदिति-प्रकृति के सात पुत्र हैं यही हैं हम सबकी माता ।
आठवॉ-पुत्र इन्द्रिय-समूह है मरण-धर्मा जो माना जाता॥8॥
9574
सप्तभिः पुत्रैरदितिरूप प्रैत्पूर्व्यं युगम् ।
प्रजायै मृत्यवे त्वत्पुनर्मार्ताण्डमाभरत्॥9॥
प्रकृति - मात अपने पुत्रों से सूक्ष्मावस्था का बोध कराती ।
जन्म-मृत्यु की इस सीढी में कर्म-योग का पाठ-पढाती॥9॥
9566
देवानां नु वयं जाना प्र वोचाम विपन्यया ।
उक्थेषु शस्यमानेषु यः पश्यादुत्तरे युगे॥1॥
विद्वत् - जन उत्तम वाणी से प्रभु - पूजन-अर्चन करते हैं ।
वेद-पाठ जब हम करते हैं पग-पग हम आगे बढते हैं॥1॥
9567
ब्रह्मणस्पतिरेता सं कर्मार इवाधमत् ।
देवानां पूर्व्ये युगेSसतः सदजायत॥2॥
परमेश्वर के पुत्र मनुज ने प्रकृति - मात्र को जाना-माना ।
विविध-शक्तियॉ विद्यमान थीं विविध वस्तु को पहचाना॥2॥
9568
देवानां युगे प्रथमेSसतः सदजायत ।
तदाशा अन्वजायन्त तदुत्तानपदस्परि॥3॥
असत् से सत् की ओर चलें हम हर मन में हो आशा-संचार ।
पावन-पथ पर बढें निरन्तर सतत करें पग का विस्तार॥3॥
9569
भूर्जज्ञ उत्तानपदो भुव आशा अजायन्त ।
अदितेर्दक्षो अजायत दक्षाद्वदितिः परि॥4॥
सूरज से पृथ्वी प्रकटी और फिर आशा का उदय हुआ ।
पृथ्वी पर प्रकृति-पावनी आई रवि-किरणों ने उसे छुआ॥4॥
9570
अदितिर्ह्यजनिष्ट दक्ष या दुहिता तव ।
तां देवा अन्वजायन्त भद्रा अमृतबन्धवः॥5॥
सूरज की दो दुहितायें हैं एक ऊषा दूजी है सन्ध्या ।
रवि-रश्मियॉ उन्हें छूती हैं कन्यायें हैं अतिशय-रम्या॥5॥
9571
यद्देवा अदः सलिले सुसंरब्धा अतिष्ठत ।
अत्रा वो नृत्यतामिव तीव्रो रेणुरपायत॥॥6॥
जब यह विस्तृत प्रकृति-शक्तियॉ नभ में नर्तन करती हैं ।
तब ऊर्जा-रज फैल-फैल कर विविध-वस्तुयें रचती हैं॥6॥
9572
यद्देवा यतयो यथा भुवनान्यपिन्वत ।
अत्रा समुद्र आ गूळ्हमा सूर्यमजभर्तन ॥7॥
वेग - वती हैं देव-शक्तियॉ मेघ-सदृश फिर बना वितान ।
भुवन वस्तु से भरा हुआ था सूरज है तेजस्वी महान॥7॥
9573
अष्टौ पुत्रासो अदितेर्ये जातास्तन्व1 स्परि ।
देवॉ उप प्रैत्सप्प्तभिः परा मार्ताण्डमास्यत्॥8॥
अदिति-प्रकृति के सात पुत्र हैं यही हैं हम सबकी माता ।
आठवॉ-पुत्र इन्द्रिय-समूह है मरण-धर्मा जो माना जाता॥8॥
9574
सप्तभिः पुत्रैरदितिरूप प्रैत्पूर्व्यं युगम् ।
प्रजायै मृत्यवे त्वत्पुनर्मार्ताण्डमाभरत्॥9॥
प्रकृति - मात अपने पुत्रों से सूक्ष्मावस्था का बोध कराती ।
जन्म-मृत्यु की इस सीढी में कर्म-योग का पाठ-पढाती॥9॥
सूरज से पृथ्वी प्रकटी और फिर आशा का उदय हुआ ।
ReplyDeleteपृथ्वी पर प्रकृति-पावनी आई रवि-किरणों ने उसे छुआ॥4॥
वेदों में ज्ञान भी है विज्ञान भी
प्रकृति के स्वरूप में कर्म की बीज छिपे हुये हैं।
ReplyDelete